नई दिल्ली- 1984 में हुए सिख दंगों में अपने ही परिवार के कई सदस्यों को खो चुकी चाम कौर ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार के खिलाफ गवाही दी और इन दंगों में सज्जन कुमार संलिप्तता की बात कही।
कौर ने अदालत में उपस्थित भीड़ के सामने कुमार को पहचाना। कौर की इस गवाही के साथ ही इस मामले का निष्कर्ष लगभग निश्चित हो गया है।

 

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को सिख दंगों के संबंधित दो लोगों की पहचान कर उन्हें दोषी ठहराया था।


दंगों में हुए नरसंहार के आरोप में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडे ने नरेश शहरावत और यशपाल सिंह को दोषी ठहराया था।

 

गौरतलब है कि 1984 में अपने ही सिख बॉडीगार्ड द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगों भड़के थे और इसका व्यापक असर दिल्ली में देखने को मिला था। इन दंगों की आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार 2,800 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी, जिसमें अकेले दिल्ली में 2,100 लोग मारे गए थे। स्वतंत्र स्रोतों की माने तो, दंगों के दौरान 8,000 लोगों की हत्या हुई थी और दिल्ली में 3,000 लोग मारे गये थे।

 

कौर की वकील कामना वोहरा के अनुसार, मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।