आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ दोपहर 12:30 बजे उस वक्त शुरू हुई जब आतंकियों ने इलाके में सर्च कर रही सेना की टुकड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी।
पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर में माहौल खराब करने के लिए भेजे जा रहे आतंकियों के खिलाफ सेना को बृहस्पतिवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। सेना ने बारामुला में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे चार आतंकियों को मार गिराया।
सेना के सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया कि जवानों ने बारामुला जिले के बोनियार के जंगलों से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ दोपहर 12:30 बजे उस वक्त शुरू हुई जब आतंकियों ने इलाके में सर्च कर रही सेना की टुकड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा एजेंसियों से मिली खुफिया सूचना के आधार पर सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल के पास के जंगलों में यह खोज ऑपरेशन चलाया था। सेना के जवानों ने घने जंगलों में आतंकियों के एक बड़े गुट की हरकत देखी, जो तोरणा पोस्ट से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में थे।
मारे गए चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि सेना ने इनकी पहचान पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि सभी आतंकी हाल ही में आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे और पीओके में ट्रेंड होकर पाकिस्तानी सेना की मदद से ही भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश में थे।
इलाके में भौगोलिक बाधाओं को देखते हुए सेना ने सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को बोनियार के जंगलों में तैनात कर दिया है। घने जंगलों की वजह से देर शाम रुके इस ऑपरेशन के सुबह दोबारा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि इलाके में छिपे बाकी आतंकियों का भी सफाया कर दिया जाएगा।
Last Updated Oct 19, 2018, 12:04 PM IST