प्रयागराज में 15 जनवरी से शुरू हो रहे कुंभ मेले के लिए रेलवे स्टेशन और उसके आस पास की भीड़ पर नजर रखने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता(आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स) का सहारा लिया जाएगा। 

कुंभ मेला ही नहीं बल्कि देश के इतिहास में पहली बार इस तरह के किसी आयोजन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता(आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स) सिस्टम की मदद ली जा रही है। 

इस सिस्टम को दुनिया की जानी मानी सॉफ्टवेयर कंपनी आईबीएम ने तैयार किया है।
इसकी मदद से मेले में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।

उत्तर-मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ‘‘भीड़ को कंट्रोल करने के लिए आईबीएम की एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर वीडियो एनालिटिक्स सर्विस देगा। इसके अलावा स्टेशन क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और लगातार टीवी स्क्रीन पर जानकारी अपडेट की जाएगी।’’

यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता(आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स) सिस्टम ज्यादा कुंभ मेले में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ पर नजर बनाए रखेगा। 

जहां पर भी ज्यादा भीड़ होने की आशंका होगी तो यह सिस्टम चेतावनी देना शुरु करेगा। इससे भगदड़ की आशंका शून्य हो जाएगी। 

यही नहीं इस सिस्टम में तमाम वांटेड अपराधियों, आतंकवादियों और वीआईपी लोगों से जुड़ा डाटा फीड किया जाएगा। 

जिससे यह सिस्टम एडवांस्ड सर्च, रिडक्शन और चेहरा पहचानने की तकनीक का उपयोग करके उन्हें पहचान सके। 

इसकी वजह से कोई भी अपराधी या आतंकवादी कुंभ मेले के दौरान किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दे पाएगा। 

साथ ही अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अवांछित गतिविधियों में लगा हुआ हो तो यह सिस्टम तुरंत चेतावनी जारी करेगा। 

इस तरह यह कृत्रिम बुद्धिमत्ता(आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स) सिस्टम भगदड़, आतंकवादी, आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने में सक्षम रहेगा।