दिल्ली के 5 सितार होटल हयात में पिस्टल लहराने वाले आशीष पांडे ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट में सरेंडर करने से पहले उसका एक वीडियो जारी कर सरेंडर की जानकारी दी और कहा कि अभी लोगों के सामने पूरी सच्चाई नहीं आई है।

आशीष पांडे ने कहा कि मेरे पास पिस्टल की लाइसेंस थी, मैंने अपनी सुरक्षा में पिस्टल निकाली थी। उसने कहा कि राजनीतिक परिवार से होना कोई गुनाह नहीं है, मैं अपना बिजनेस करता हूं। उसने कहा कि अगर सीसीटीवी फुटेज को देखा जाएगा तो दिखेगा कि वो लोग मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

"

उसने कहा कि लड़की ने पहले मुझे अश्लील इशारे किए। जिसके बाद विवाद बढ़ा। उसने आरोप लगाया कि, मुझे आतंकी की तरह पेश किया जा रहा है। नेता का बेटा होना कोई गुनाह नहीं है। मैं सुरक्षा के लिए हथियार लाया था। मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है। आशीष इस वीडियो में सफेद शर्ट में दिखाई दे रहा है। उसने कहा मुझे न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है।

जिस कोर्ट में आशीष पांडे ने गुरुवार को सरेंडर किया है, उसके जज धर्मेंद्र सिंह आज छुट्टी पर हैं। इसलिए आशीष का मामला किसी अन्य कोर्ट में भेजा जा रहा है। इस बीच आर.के. पुरम पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच रही है।

आशीष पांडे अंबेडकर नगर से बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है। मंगलवार को उसका होटल हयात का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह गुलाबी पैंट पहने हुए बंदूक लहरा रहा था और एक कपल को धमका रहा था। आशीष का छोटा भाई रितेश पांडे अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा सीट से बसपा के विधायक हैं।