नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले में जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार करके दिल्ली लाई गई अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए उससे लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान आसिया ने खुलासा किया है कि वह लगातार पाकिस्तानी सेना के संपर्क में थी। 

आसिया अंद्राबी अलगाववादी समूह दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख है। उसने एनआईए को यह भी बताया है कि कैसे उसे पाकिस्तान की बदनाम खुफिया संस्था आईएसआई के जरिये पैसे मिलते थे। 

एनआईए के सूत्रों ने जानकारी दी है कि आसिया पाकिस्तानी सेना में काम करने वाले एक अधिकारी के जरिये आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्ब्बा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के भी संपर्क में थी। पाकिस्तानी सेना का यह अधिकारी आसिया का भतीजा है। 

पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 जून को मसर्रत आलम, शब्बीर शाह और आसिया अंद्राबी को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तब से एनआईए लगातार इन तीनों से पूछताछ कर रही है। 

आसिया से पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि भतीजे के अलावा उसका एक और करीबी रिश्तेदार का पाकिस्तानी सेना और उनकी खुफिया विंग आईएसआई के साथ संपर्क है। जांच से यह भी पता कि आसिया के कुछ रिश्तेदार जो दुबई और सऊदी अरब में रहते हैं, उन लोगों ने भारत में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए आसिया को पैसे भी पहुचाए। 

आसिया को राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने के मामले में जुलाई 2018 में गिरफ्तार किया गया था। आसिया तब सुर्खियों में आई थी जब उसने जम्मू और कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा फहराने के साथ ही पाकिस्तान का राष्ट्रीय गीत गाया था। वह जम्मू कश्मीर की महिलाओं को आतंकियों का समर्थन करने के लिए उकसाती है।