गुवाहाटी। असम के सीनियर पुलिस अधिकारी किरण नाथ को 15 साल की नाबालिक घरेलू सहायिका से रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया है। मामला डेरा गांव का है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग कॉलेज में तैनाती के दौरान डीएसपी ने उसका यौन शोषण किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। वह पुलिस अधिकारी के घर पर काम करती थी।

पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में दर्ज हुई FIR
डीएसपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट के सेक्शन 6 अलावा 376, 506 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। किशोरी के घरवालों ने शनिवार को गोलाघाट जिले के डेरा गांव पुलिस स्टेशन में डीएसपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार ने बताया कि वह किसी तरह से डीएसपी के आवास से भाग कर अपने घर पहुंची थी। उसने जब घरवालों को बताया तो घरवाले अवाक रह गए।

 

DGP ज्ञानेंद्र प्रताप ने X पर दी घटना की जानकारी
असम के डीजीपी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर इसकी जानकारी दी। बताया कि डेरा गांव में लशित बोरफुकन पुलिस अकादमी में तैनात डीएसपी केदारनाथ पर 15 साल की किशोरी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है। सबूत को आधार पर आरोपी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना में पुलिस अधिकारी की पत्नी भी देती थी साथ
डीजीपी ने लिखा है कि पीड़िता ने जो बयान दिया है, उसके मुताबिक डीएसपी की पत्नी भी उसके काम में साथ देती थी और उसकी करतूतें छुपाने की कोशिश करती थी। मामले की जांच की जा रही है। महिला होने के नाते डीएसपी की पत्नी को पीड़िता का साथ देना चाहिए, लेकिन वह अपने पति का साथ देती रही। जो की एक अपराध की श्रेणी में आता है। जांच और अन्य गवाहों का बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। असम पुलिस यौन शोषण के मामले में जीरो टालरेंस पर कायम है।


ये भी पढ़ें.....
Breaking News: बुटाटी धाम दर्शन करके लौट रहा था परिवार, हाईवे पर ट्रेलर से टकराई कार, 4 की मौत