)
जौनपुर टीबी अस्पताल में धरना दे रहीं महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला
सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार सहित अपनी मांगों को लेकर यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बैनर तले महिला स्वास्थ्यकर्मी सोमवार से धरना प्रदर्शन कर रही थीं।
जौनपुर—उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित टीबी अस्पताल परिसर में तीन दिन से धरने पर बैठी महिला स्वास्थ्यकर्मियों पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की और धरना स्थल पर प्लास्टिक की 20 से अधिक कुर्सियों को तोड़ दिया। महिलाएं काफी देर तक कराहती-चीखती रहीं। उन्होंने सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक पर खड़े होकर गुंडों से पिटवाने का आरोप लगाया। बाद में डिप्टी सीएमओ ने उन्हें समझा कर शांत कराया। स्वास्थ्यकर्मियों ने लाइन बाजार पुलिस को तहरीर दी है। सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार सहित अपनी मांगों को लेकर यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के बैनर तले महिला स्वास्थ्यकर्मी सोमवार से धरना प्रदर्शन कर रही थीं।