बसपा प्रमुख मायावती ने इस नेता को बनाया घोषी लोकसभा का प्रभारी

 अतुल गाजीपुर के रहने वाले हैं और वह यहां की जमानिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस बीच अतुल राय ने मऊ पहुंच कर मीडिया को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

मऊ—बहुजन समाज पार्टी ने मऊ जिले की घोषी लोकसभा सीट पर नया प्रभारी बनाया है। पार्टी प्रमुख मायावती ने अतुल राय को वहां का प्रभारी बनाया है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के साथ ही यह भी तय कर चुकी है कि दोनों यूपी की 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पर अभी दोनों ने अपने पूरे पत्ते नहीं खोले हैं। मीडिया और सोशल मीडिया में सीटों को लेकर अलग-अलग चर्चा चल रही है। इसी बीच अतुल राय को घोषी का प्रभारी बनाए जाने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर है कि उन्हें यहां से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जाएगा। दरअसल बसपा की यह पुरानी परंपरा रही है कि प्रभारी ही प्रत्याशी होता है। अतुल गाजीपुर के रहने वाले हैं और वह यहां की जमानिया विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं। इस बीच अतुल राय ने मऊ पहुंच कर मीडिया को संबोधित किया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

Related Video