लखनऊ। धार्मिक नगर अयोध्या आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर है। यूपी पुलिस को खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिली है कि आतंकी अयोध्या में हमले की साजिश कर रहे हैं और नेपाल के रास्ते अयोध्या और गोरखपुर या फिर तराई जिलों में पहुंच चुके हैं। केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद अयोध्या अलर्ट पर रखा गया है।

जानकारी मिली है कि आतंकी अयोध्या में हमले की साजिश कर रहे हैं। इसके स्थानीय स्तर पर आतंकियों को मदद मिल रही है। जैश के आतंकी गोरखपुर और अयोध्या में घुस चुके हैं। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों को सतर्क रहने को कहा है। ताकि किसी बड़ी साजिश को विफल किया जा सके।

एजेंसियों को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जैश के सात आतंकी नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। एजेंसियों ने जैश के सरकार अजहर मसूद की आतंकियों से बातचीत और संदेशों को ट्रेस किया है। मसूद ने अपने गुर्गों से बातचीत करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है। ताकि कोई उसकी बातचीत न पकड़ सके। एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद अयोध्या की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। हालांकि अयोध्या की सुरक्षा पहले से ही कड़ी है लेकिन अब वहां पर पहरा और ज्यादा सख्त कर दिया गया है।

हालांकि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है। लेकिन जैश के आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ने अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक आतंकी गोरखपुर, तराई जिलों या अयोध्या के आसपास के जिलों में छिपे हो सकते हैं। हालांकि इन धड़कपड़ के लिए पुलिस लगी है। लेकिन अभी तक कई कामयाबी नहीं मिली  है। गौरतलब है अयोध्या के साथ ही मथुरा और काशी भी काफी पहले आतंकियों के निशाने पर है।