सुरक्षा की मांग करते हुए अंसारी ने कहा, 'अगर अयोध्या में भीड़ बढ़ रही है तो हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए। सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो हम 25 तारीख से पहले अयोध्या छोड़ देंगे।
नई दिल्ली--अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हलचल तेज हो गई है। जब से संघ प्रमुख ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर बयान दिया है तभी से संघ सक्रिय हो गए हैं। इसी कारण 25 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की अयोध्या में रैली होने जा रही है।
वहीं इस रैली को लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने चिंता जाहिर की है। अंसारी ने 1992 को याद करते हुए कहा है कि अगर 25 नवंबर से पहले सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो वह अयोध्या से पलायन करेंगे। अंसारी ने हिंदू संगठनों की रैली से पहले अयोध्या से पलायन की चेतावनी दी है।
2 security personnel have been deployed for my protection.Several people come to meet me,many others come to me,it poses danger to me.I've said if my security isn't heightened,I'll leave for somewhere else before 25 Nov: Iqbal Ansari, litigant in Ayodhya land dispute case (14.11) pic.twitter.com/hFehC4dVXK
— ANI UP (@ANINewsUP) November 15, 2018
राम मंदिर निर्माण को लेकर होने वाले आरएसएस और वीएचपी के कार्यक्रम पर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या का मुस्लिम समुदाय अगर ऐसी ही दहशत में रहा, तो मुसलमान अपनी जान की हिफाजत के लिए अयोध्या छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे।
इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई हैं। अंसारी ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा न बढ़ाने पर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा, '1992 में भी ऐसे ही भीड़ बढ़ी थी। जिससे शहर में तनाव फैल गया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या में साल 1992 की तरह का एक बार फिर से माहौल बनता जा रहा है। संघ और वीएचपी ने ऐसे ही भीड़ साल 1992 में इकट्ठा की थी।
सुरक्षा की मांग करते हुए अंसारी ने कहा, 'अगर अयोध्या में भीड़ बढ़ रही है तो हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए। सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो हम 25 तारीख से पहले अयोध्या छोड़ देंगे।
गौरतलब है कि 25 नवंबर को शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में लाखों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते इकबाल अंसारी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
Last Updated Nov 15, 2018, 2:37 PM IST