Ram Mandir Pran Pratishtha: रामनगरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है। बस इंतजार है तो 22 जनवरी का जब लोगों के आराध्य और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अयोध्या नए कलेवर में नजर आ रहे हैं। यूपी सरकार से लेकर केंद्र सरकार ने कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसी बीच 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर इस दिन केंद्र सरकार ने अपने सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन का अवकाश यानी हाफ डे घोषित किया है। 

केंद्र सरकार ने पत्र किया जारी

सरकार ने पत्र जारी करते हुए बताया कि सभी केंद्रीय कार्यालय,केंद्रीय ऑफि, केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को 2 बजकर 2.30 मिनट तक बंद रहेंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया ताकि सभी लोग रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख सकेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने लोगों के उत्साह को देखते हुए ये फैसला लिया है। गौरतलब है,कई राज्यों में स्कूलों में 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की गई है। 

यूपी,एमपी,हरियाणा समेत इन राज्यों में अवकाश

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश का आदेश दे चुके हैं। इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वहीं हरियाणा और मध्य प्रदेश में भी प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही दोनों राज्यों में ड्राई दे रहेगा। छत्तीसगढ़ में स्कूल कॉलेज तो गोवा में शैक्षणिक संस्थानों के साथ सरकारी कर्मचारियों का 22 जनवरी को अवकाश रहेगा।  

अयोध्या को प्राण-प्रतिष्ठा का इंतजार

गौरतलब है,22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम है। जिसके साक्षी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। इसके लिए 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो गया है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी भी 11 दिनों के सात्विक उपवास पर हैं। 

ये भी पढ़ें- अब मिठाइयों में भी भगवान राम का हुआ वास !