आज दूसरी बार आजम खान अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। हालांकि दो दिन पहले भी वह एसआईटी के सामने पेश हुए थे। जहां उसे कई सवाल पूछे गए थे। जिसके बाद आजम खान ने एसआईटी से चार दिन का समय मांगा था। हालांकि कल आजम खान लखनऊ में भी एक दूसरे मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए थे।
रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान आज अपने परिवार के साथ पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज कराने पहुंचे। असल में एसआईटी ने उन्हें समन किया था कि वह अपना पक्ष रखें। लिहाजा आज खान एसआईटी की टीम के पास दर्ज कराने पहुंचे। कल ही जल निगम में हुई भर्तियों की धांधली के लिए गठित एसआईटी के सामने आजम खान लखनऊ पहुंचे थे।
आज दूसरी बार आजम खान अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। हालांकि दो दिन पहले भी वह एसआईटी के सामने पेश हुए थे। जहां उसे कई सवाल पूछे गए थे। जिसके बाद आजम खान ने एसआईटी से चार दिन का समय मांगा था। हालांकि कल आजम खान लखनऊ में भी एक दूसरे मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए थे। लखनऊ में आजम खान जल निगम में हुई भर्तियों में हुई धांधलियों के आरोप में एसआईटी के समक्ष पेश हुए थे।
असल में जब उत्तर प्रदेश में सपा सरकार थी तो आजम खान नगर विकास मंत्री होने के साथ ही जल निगम के अध्यक्ष थे और उस दौरान करीब 15 सौ भर्तियां निगम में हुई थी। हालांकि इस मामले में निगम के कई अफसरों ने आरोप लगाया था कि नियमों को दरकिनार कर भर्तियां हुई थी। लेकिन सरकार में आजम की पकड़ को देखते हुए कुछ नहीं हुआ। लेकिन जब राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया था। हालांकि इन भर्तियों में से करीब 150 अभियंताओं को योगी सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। लेकिन अभी भी इस मामले में जांच चल रही है।
लेकिन आज फिर आजम खान रामपुर में दूसरे मामले में एसआईटी के सामने पेश हुए। दो दिन पहले ही आजम खान अपने पत्नी के नामांकन के दौरान रामपुर पहुंचे थे। जबकि इससे पहले आजम खान रामपुर से गायब थे। उन्हें डर था कि राजपुर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। आज आजम खान के साथ उनकी सांसद पत्नी तंजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद थे। फिलहाल रामपुर के महिला थाने में एसआईटी आजम खान से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि रामपुर के आलियागंज के किसानों ने अजीमनगर थाने में जमीन कब्जा को लेकर आजम खान के खिलाफ 27 मुकदमे दर्ज कराए हैं।
Last Updated Oct 2, 2019, 4:49 PM IST