समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान के सितारे गर्दिश में चल रहे हैं। उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। एक दिन पहले ही उनके खिलाफ रामपुर में जमीन हड़पने की रिपोर्ट दर्ज हुई है और प्रदेश की योगी सरकार उन्हें सरकारी दस्तावेजों में भूमाफिया घोषित कर सकती है। क्योंकि रामपुर में करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा किसानों ने आजम खान पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है।

किसी दौर में रामपुर में आजम खान की तूती बोलती थी। आजम खा रामपुर में जो चाहते थे वह कराते थे। चाहे सरकार हो या फिर संगठन कोई भी आजम खान के फैसलों के खिलाफ नहीं बोल सकता है। एक तरह से आजम खान रामपुर के सीएम थे। लेकिन अब आजम खान की मुश्किलें हैं कि जो कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन आजम खान और उनके करीबी सरकारी नियमों की जद में आ रहे हैं।

कहा ये जाता है कि आजम खान के नगर विकास मंत्री रहते हुए रामपुर में अवैध निर्माण की बाढ़ आ गयी थी। लेकिन यही अब उनकी मुसीबत बन गयी है। फिलहाला रामपुर प्रशासन ने आजम खान के स्कूल का निर्माण कार्य बंद कराने के साथ उनके समधी का होटल भी सील करा दिया है।

फिलहाल अब प्रदेश की योगी सरकार जमीन हड़पने के मामले सामने आने के बाद आजम खान को भू माफिया घोषित करने जा रही है। इसके लिए आजम खान का नाम सरकारी पोर्टल पर भू माफिया के तौर पर डालने की तैयारी में है। ये पोर्टल प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद बना था।

जिसमें जमीन हड़पने और धोखाधड़ी से भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है। ताकि कोई भी व्यक्ति भविष्य में उनसे जमीन के लिए लेन देन न कर सके। रामपुर के अजीमनगर थाने में आजम के खिलाफ जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

ये जमीन कोसी नदी के किनारे किसानों से फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पी गयी है। शनिवार को ही रामपुर से एसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि आजम खान की जमीन हड़पने के मामले में कभी भी गिरफ्तार हो सकती है। फिलहाल आजम खान पर 30 से भी ज्यादातर मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें से ज्यादा मामले सरकारी जमीन और गरीबों की जमीन हथियाने के हैं।