रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान के एक और फर्जी कारनामे का खुलासा हुआ है। उनकी जौहर यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज की मान्यता भी दी गई थी। लेकिन जब प्रशासन की टीम वहां जांच करने पहुंची तो अस्पताल और कॉलेज दोनों में ही ताला लगा हुआ मिला।
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बनाए जा रहे हैं मेडिकल कॉलेज जोहर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस को मान्यता दिए जाने के संबंध में जांच टीम रामपुर पहुंची जांच करने पहुंची टीम को मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल बंद मिला टीम ने जांच का नोटिस देते हुए रिपोर्ट चस्पा की।
मेडिकल टीम के पुलिस के साथ पहुंचने पर स्टूडेंट्स ने मुख्य द्वार पर ही प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स ने प्रशासन की कार्यवाही से यूनिवर्सिटी के बच्चों को होने वाली दिक्कतों को रखते हुए यह प्रदर्शन किया।
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में बनाया जा रहा मेडिकल कॉलेज जौहर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस और उसका हॉस्पिटल किस स्थिति में है उसमें उपकरण है, डॉक्टर मौजूद हैं और हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है क्या मेडिकल कॉलेज बनाएं जाने के लिए आवश्यक शर्ते पूरी हैं, इन सब बिंदुओं पर जांच करने के लिए 5 सदस्य टीम रामपुर पहुंची रामपुर पहुंचकर उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज और वहां चलाए जा रहे हॉस्पिटल का निरीक्षण किया तो वहां सब कुछ बंद मिला हॉस्पिटल में ताले लगे हुए थे ना कोई डॉक्टर था और न कोई मरीज।
जांच टीम ने यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रजिस्ट्रार और अन्य अधिकारियों से भी बात करने की कोशिश की लेकिन वहां कोई जिम्मेदार नहीं उपलब्ध हुआ जिसके चलते टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। आखिर कार 5 सदस्य टीम ने अपनी रिपोर्ट में सब कुछ बंद मिलने का उल्लेख करते हुए एक नोटिस दे दिया।
उधर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मुख्य द्वार पर प्रशासन का विरोध करते हुए नारेबाजी का प्रदर्शन किया और प्रशासन की कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए यूनिवर्सिटी को पूर्ववत जैसे चलाने देने की गुजारिश की। वही बच्चों ने लाइब्रेरी बंद किए जाने पर पढ़ाई में होने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया साथ ही जल्द से जल्द लाइब्रेरी खुलवाने की गुजारिश की।
Last Updated Aug 6, 2019, 7:31 PM IST