असल में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ली गई जमीनों के मामलों में पिछले साल जुलाई माह में सांसद आजम खां और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। रामपुर के अजीमनगर थाने में रामपुर के 26 किसानों ने आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लखनऊ। रामपुर में भूमाफिया घोषित किए जा चुके समाजवादी पार्टी के सांसद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर पुलिस ने आजम खां की पत्नी एवं विधायक डॉ. तजीन फातमा, बहन निकहत अफलाक, बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब आजम पर उनके मुकदमों में चार्जशीट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे आजम खान और उनके परिवार के लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। आजम के परिवार के लोगों के मुकदमे जौहर यूनिवर्सिटी की जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े हुए हैं।
असल में मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए ली गई जमीनों के मामलों में पिछले साल जुलाई माह में सांसद आजम खां और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ 30 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। रामपुर के अजीमनगर थाने में रामपुर के 26 किसानों ने आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किसानों का आरोप था कि पूर्व की सपा सरकार में उनकी जमीन जबरन यूनिवर्सिटी में मिला ली गई। हालांकि उस वक्त रामपुर में आजम खान की सत्ता चलती थी।
लिहाजा किसान आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सके। फिलहाल रामपुर में यूनिवर्सिटी का संचालन मौलाना मुहम्मद अली जौहर ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है और इस ट्रस्ट में आजम खान के परिवार के लोग ही शामिल हैं। किसानों से खरीद गई जमीनें भी इसी ट्रस्ट के नाम पर हैं। सपा सांसद आजम खां ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फातमा सचिव हैं, जबकि बेटे अदीब और अब्दुल्ला सदस्य हैं। वहीं बहन निकहत अफलाक कोषाध्यक्ष हैं।
यानी अहम पदों पर आजम खान के परिवार के लोग ही बैठे हैं। राज्य सरकार के आदेश के बाद जमीनों से जुड़े मुकदमों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया था। जिसके बाद आजम खान को कोर्ट ने जेल भेजा था। आजम के साथ ही उनकी पत्नी और बेटा भी जेल में है। असल में आजम के परिवार पर बेटे जन्मतिथि को लेकर फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला चल रहा है और इसके कारण आजम के बेटे की विधायकी जा चुकी है।
वहीं एसआइटी की जांच में खुलासा हुआ है कि जमीनें ट्रस्ट के नाम हैं, इसलिए ट्रस्ट के सभी सदस्य इसके लिए दोषी हैं। इसके बाद पुलिस ने आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज किए और 30 मुकदमों में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। वहीं आजम के करीबी चमरौआ के विधायक नसीर खां, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सलीम कासिम के खिलाफ भी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी। अभी तक आजम खां पर 80 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। वह अपनी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला के साथ छह माह से जेल में बंद हैं।
Last Updated Sep 9, 2020, 11:07 AM IST