रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के सांसद आजम खान की मुश्किलें लगता है कि अब और बढ़ जाएंगी। आजम खान के खिलाफ रामपुर में 82 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। लेकिन अब आजम के घर में जमीन कब्जाने के 27 नोटिस को चस्पा कर दिया गया है। ये नोटिस आजम खान के द्वारा नहीं लिए जाने के बाद गेट पर चस्पा कर दिया गया।

असल में आजम खान के खिलाफ रामपुर में भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी, गैर इरादतन हत्या, लूटपाट, धोखाधड़ी समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दिया गया है। आजम खान अभी रामपुर से गायब है। क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें रामपुर जिला प्रशासन गिरफ्तार कर सकता है।

इसकी के कारण आजम खान उनके खिलाफ कोर्ट द्वारा जारी मुकदमों की नोटिस को रिसीव नहीं किया जा रहा है। अब आजम खान के घर के बाहर गेट में जमीन कब्जाने से संबंधित 27 नोटिस को चस्पा कर दिया गया है। पूरे रामपुर में एक साथ 27 नोटिस को चस्पा करने को लेकर चर्चा हो रही है। ये नोटिस जमीन कब्जाने के मामले में चस्पा की गई हैं।

इन नोटिस में आजम खान से 3 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने को कहा गया है। जिला प्रशासन की तरफ से चस्पा की गई 27 नोटिस से आजम खान का मुख्य गेट ढक गया। सोमवार को ही एनजीटी ने आजम खान के खिलाफ कार्यवाही करे का आदेश दिया था।

एनजीटी ने जौहर यूनिवर्सिटी के लिए कोसी नदी के किनारे की जमीन पर कब्जा करने के लिए आजम खान के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया है। आजम खान जौहर विश्वविद्यालय के चांसलर हैं जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान वाइस चांसलर हैं। हालांकि अभी तक जिला अदालत ने आजम की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। जिसके बाद उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।