लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं और वह अपने संसदीय क्षेत्र रामपुर आने से परहेज कर रहे हैं। संसद का सत्र खत्म हो गया है और आजम खान ने उसके बाद रामपुर जाने का वादा किया था। लेकिन आजम खान गिरफ्तारी के डर से रामपुर नहीं जा रहे हैं।

क्योंकि रामपुर में आजम खान पर तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और जिस पर उनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। लिहाजा वह रामपुर नहीं आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच आजम खान ने एक संदेश जारी किया है। जिसमें वह प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।   

समाजवादी पार्टी के विवादित सांसद आजम खान ने रामपुर की जनता के लिए एक संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि “मैं ठीक हूं। तुम सब पर और हालात पर मेरी नजर है। मजहब,धर्म और जात इस इदारे (यूनिवर्सिटी) की पहचान नहीं है इसका मकसद सबको प्यार और सबसे प्यार करना है।

इस गांठ को मजबूती से गिरह बंद कर लेना जिंदगी के बाकी सफर में भी यह काम आएगी। नफरतों के सौदागर इसी के रास्ते मुल्क की तबाही का इंतजाम कर रहे हैं सबको इससे होशियार रहना होगा”। 

फिलहाल आजम खान के इस संदेश की पुष्टि उनके बेटे अब्दुला आजम खान भी कर रहे हैं। ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर सांसद आजम खां ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश को वायरल किया है। हालांकिं आजम खान ये नहीं बता रहे हैं इस बार बह कहां बकरीद मनाएंगे।

उधर रामपुर के एसपी अजयपाल शर्मा साफ कह चुके है कि आजम खान पर जो धाराएं लगी हैं उसके मुताबिक वह कभी गिरफ्तार हो सकते हैं। गौरतलब है कि आजम खान पर जौहर विश्वविद्यालय को बनाने के लिए किसानों की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए हथियाने का आरोप है।

इसके साथ ही आजम खान पर रामपुर पब्लिक स्कूल पर अवैध निर्माण कराने के साथ ही जौहर विश्वविद्यालय में चोरी की किताबों को रखने का आरोप है। आजम खान के खिलाफ अब ईडी भी जांच कर रही है। क्योंकि आजम खान ने विश्वविद्यालय को बनाने के लिए विदेशी चंदा लिया था। जिसका उन्होंने सरकारी दस्तावेजों में जिक्र नहीं किया है।