राजस्थान विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में बागेश्ववर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री हो चुकी है। 6 से 8 अक्टूबर तक उनका अलवर में कार्यक्रम का प्रस्तावित है। लोहिया का तिबारा स्थित ग्राउंड में हनुमंत कथा होगी और 7 अक्टूबर को उनका प्रसिद्ध दिव्य दरबार भी लगेगा।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश में बागेश्ववर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की एंट्री हो चुकी है। 6 से 8 अक्टूबर तक उनका अलवर में कार्यक्रम का प्रस्तावित है। लोहिया का तिबारा स्थित ग्राउंड में हनुमंत कथा होगी और 7 अक्टूबर को उनका प्रसिद्ध दिव्य दरबार भी लगेगा।
अलवर में जोर शोर से चल रही है प्रोग्राम की तैयारी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर्चे निकालते हैं। इसकी वजह से पर्चे वाले बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं। बीते दिनों वह सीकर जिले में भी आए थे। अलवर में कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। गुड़गांव से आई टीम पांडाल तैयार करने में लगातार जुटी हुई है। सभा स्थल पर भक्तों के बैठने के लिए कारपेट रहेगा। 40 एलईडी के अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर क्यों लगता है बीजेपी से जुड़े होने का आरोप?
भले ही पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी भी राजनीतिक दल से ताल्लुक नहीं रखते हों, पर उन पर हमेशा बीजेपी से जुड़े होने के आरोप लगते रहे हैं। उसकी वजह भी साफ है, क्योंकि वह खुले मंच से हिंदुत्व की बात करते हैं। भाजपा भी राष्ट्रवादी पार्टी के नाम से जानी जाती है। उनके नेताओं के चुनावी भाषणों में हिंदुत्व का जिक्र जरुर होता है, हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का आयोजन भी बीजेपी के ही नेता कराते हैं।
Last Updated Oct 2, 2023, 10:20 AM IST