चेन्नई। फिल्म बाहुबली में शिवगामी देवी का दमदार किरदार निभाने वाली जानी मानी फिल्म ऐक्ट्रेस राम्या कृष्णन की कार से पुलिस को शराब का जखीरा मिला है। पुलिस ने कार से 100 से ज्यादा शराब और बीयर की बोतलें बरामद कर राम्या के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान राम्या भी कार में मौजूद थीं। वहीं चेन्नई में लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री पर रोक है और राम्या की कार में इतनी शराब पकड़े जाने के बाद ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

राम्या साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री और दुनियाभर में धूम मचाने वाली सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली'  में उन्होंने शिवगामी की भूमिका निभाई थी। यही ने वह साउथ की कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लेकिन अब शराब को लेकर मुश्किल में ही फंसती नजर आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उनकी कार में 100 से ज्यादा शराब की बोतलें मिली थी। वहीं इसके बाद राम्या के ड्राइवर सेल्वाकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन के कारण पुलिस चेकपोस्ट पर कारों की चेकिंग कर रही थी तभी वहां से गुजरती राम्या की कार को रोका गया तो राम्या की कार से शराब और बीयर की 100 बोतलें मिली हैं जिन्हें बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया गया है।

लॉकडाउन में चेन्नई में प्रतिबंधित है शराब

असल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद चेन्नई में लॉकडाउन चल रहा रहा है। लिहाजा शराब की दुकानें बंद हैं और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध है। वहीं शहर में शराब बेचना गैरकानूनी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूछताछ के बाद राम्या को गिरफ्तार कर लिया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि इतनी बड़ी मात्रा में राम्या को शराब कहा से मिली क्योंकि चेन्नई मे शराब की दुकानें बंद हैं और क्या वह अपनी जरूरत के लिए शराब ले जा रही थी। या फिर किसी शराब तस्करी के गिरोह ने ये शराब उन्हें उपलब्ध कराई।