पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन दिनों की यात्रा पर अमेरिका गए हैं। इमरान के साथ ही उनके सेना प्रमुख और आला अफसर भी अमेरिका के दौरे पर हैं। ये इमरान खान का पीएम बनने के बाद उनका पहला अमेरिकी दौरा हैं। हालांकि इमरान खान के अमेरिका पहुंचने पर उनकी जबरदस्त तौहीन हुई है। एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी सरकार का अफसर आगवानी के लिए नहीं पहुंचा।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के दौरे पर हैं। वह आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। लेकिन कल इमरान खान को अमेरिका में पाकिस्तानियों का ही विरोध झेलना पड़ा। जब इमरान खान अमेरिका में रहे पाकिस्तान के मूल के लोगों को एक सामुदायिक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे तभी बलूच की आजादी की मांग उठने लगी और इमरान के कार्यक्रम का जबरदस्त तरीके के विरोध शुरू हो गया। जिसके कारण इमरान खान की बड़ी फजीहत हुई।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तीन दिनों की यात्रा पर अमेरिका गए हैं। इमरान के साथ ही उनके सेना प्रमुख और आला अफसर भी अमेरिका के दौरे पर हैं। ये इमरान खान का पीएम बनने के बाद उनका पहला अमेरिकी दौरा हैं।
हालांकि इमरान खान के अमेरिका पहुंचने पर उनकी जबरदस्त तौहीन हुई है। एयरपोर्ट पर कोई भी अमेरिकी सरकार का अफसर आगवानी के लिए नहीं पहुंचा। यही नहीं इमरान खान को अपने होटल में मेट्रो के जरिए जाना पड़ा। जिसको लेकर सोशल मीडिया में इमरान की पूरे विश्व में हंसी हो रही है।
लेकिन इमरान खान की सबसे ज्यादा फजीहत कल वाशिंगटन डीसी में एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान हुई। जब इमरान ने अपना भाषण देना शुरू किया तो तभी बलूच के कार्यकर्ताओं ने खान के भाषण के दौरान हंगामा शुरू कर दिया।
उन्होंने बलूचों पर हो रहे जुल्मों के लिए इमरान खान को घेरा और बलूचिस्तान की आजादी की मांग की। इसके बाद इमरान के भाषण के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। यही नहीं इमरान खान की अमेरिका की यात्रा के विरोध में एमक्यूएम और अन्य अल्पसंख्यक समूहों ने भी प्रदर्शन किया।
#WATCH Baloch activists disrupt Pakistan PM Imran Khan's speech during a community event in Washington DC, USA. pic.twitter.com/S9xdXF1yt8
— ANI (@ANI) July 22, 2019
इन लोगों ने इमरान खान की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के विरोध में वाशिंगटन डीसी में प्रदर्शन किया। असल में पाकिस्तान आर्थिक तौर पर कमजोर हो चुका है और वह कई देशों से आर्थिक मदद मांग रहा है। लेकिन कुछ देशों को छोड़कर उसे कोई मदद देने को तैयार नहीं है।
Last Updated Jul 22, 2019, 10:55 AM IST