नई दिल्ली। पाकिस्तान के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंच कराची स्टॉक एक्सचेंज  आज देश में आजादी की मांग कर रहे बलूच लड़ाकों ने ग्रेनेड और बंदूकों से हमला और फायरिंग की। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। बाद में पुलिस के साथ बलूच लड़ाके भी मारे गए। जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स शामिल हैं। 

पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज पर बलूच लड़ाकों ने हमला किया और और फायरिंग कर दी। हालांकि बाद में पुलिस के साथ हमले में चारों लड़ाके मारे गए जबकि मरने वालों में एक पुलिस इंसपेक्टर और चार सिक्योरिटी गार्ड्स भी बताए जा रहे हैं और वहीं इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक बलूच लड़ाके कराची स्टॉक एक्सचेंज पर कब्ज़ा करना चाहते थे और हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए ने ली है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अज्ञात बलूच लड़ाकों ने  कराची स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग  के एंट्री गेट से प्रवेश करते हुए एक्सचेंस में घुसने की कोशिश की और अंधाधुंध गोलियां चलाई और हथगोले फेंके। बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान सिंध रेंजर्स के गार्डस से मोर्चा लिया बाद में पुलिस और रेंजर मौके पर पहुंचे और बाद में लंबी चली मुठभेड़ में बलूच लड़ाकों को मार गिराया। सिंध पुलिस के मुताबिक  लड़ाकों से एके-47 राइफल, हथगोले, मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्रियां मिली है।

पाकिस्तान के मीडिया संस्थान डॉन के मुताबिक लड़ाकों ने एक्सचेंज पर हमला कर सुबह करीब 9 बजे गेट के अन्दर जाने की कोशिश की और गोलियां बरसाई और इसके साथ ही बलूच  लड़ाकों ने गेट पर ग्रेनेड फेंक कर धमाका किया। इस ग्रेनेड की चपेट में 2 आम नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गयी है वहीं बलूच लड़ाकों के हमलों में छह लोग घायल हो गए हैं और उन्हें कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉन न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान में कराची स्टॉक एक्सचेंज सुरक्षा का जिम्मा पुलिस का नहीं है  और वहां निजी सिक्योरिटीक गार्ड  को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।