प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में काली वस्तुओं को ले जाने पर रोक रहेगी। पीएम की रैली में काले कोट से लेकर पर्स और जूते पर भी रोक रहेगी। ताकि कोई इसके जरिए अपना विरोध प्रदर्शन न कर सकें।

नरेन्द्र मोदी की पांच जनवरी को झारखंड के पलामू जिले में बड़ी रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में पीएम राज्य की कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और उसके बाद रैली का आयोजन किया जाएगा। उनके कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर एसपी पलामू ने लेटर लिखकर कहा है कि सभी उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में कोई भी काले रंग के कपड़े, चादर, पैंट, शर्ट, कोट, टाई, जूता, मोजा पहनकर या काले रंग का पर्स, बैग आदि लेकर नहीं पहुंचे।

प्रधानमंत्री यहां मंडल डैम की विस्तारित योजना का शिलान्यास करेंगे। यह योजना लातेहार और आस-पास के जिलों से जुड़ी हुई है। योजना के लिए पलामू टाइगर रिजर्व से कुछ गांवों को हटाने का प्रस्ताव तैयार है। जिसके कारण स्थानीय निवासी इसका विरोध कर रहे हैं। लिहाजा विरोध को देखते हुए सुरक्षा कारणों से सभी तरह की काली वस्तुओं पर रोक लगी है।

असल में बीते हुए साल जुलाई में पीएम मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर की रैली में जो लोग काले कपड़े पहनकर आए थे, उन्हें सभा में जाने से रोक दिया गया था। सुरक्षाकर्मियों ने लोगों की काली बनियान तक उतरवा ली थी। दरअसल मोदी की राजस्थान के झुंझुनू में रैली के दौरान कुछ लोगों ने काला कपड़ा लहरा दिया था और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इसके बाद से काले रंग को लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है।