पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली में हिस्सा लेने वाले बांग्लादेशी अभिनेता गाजी अब्दुन नूर को भी तुरंत भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। फिरदौस अहमद के बाद नूर दूसरे बांग्लादेशी अभिनेता हैं जिन्हें ‘भारत छोड़ने’का नोटिस दिया गया है। वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद नूर भारत में रुके हुए थे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘वीजा नियमों के विपरीत ज्यादा समय तक रूकने के बाद आरोपी अभिनेता के खिलाफ उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं।’ खबरों में बताया गया है कि नूर ने दमदम से टीएमसी उम्मीदवार सौगत राय के लिए कथित तौर पर चुनाव प्रचार किया।

केंद्र सरकार ने मंगलवार को अहमद को ‘भारत छोड़ो’ नोटिस जारी किया था और एक राजनीतिक दल के लिए कथित तौर पर प्रचार करने को लेकर उनका बिजनेस वीजा रद्द कर दिया। अहमद ने पश्चिम बंगाल के रायगंज में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार की एक रैली में हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें - टीएमसी के लिए प्रचार करने वाले बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस का वीजा रद्द, भारत छोड़ने को कहा गया

बांग्लादेशी अभिनेता द्वारा वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने ये कदम उठाए। भाजपा ने इस सिलसिले में चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।

इससे पहले, केंद्र सरकार ने तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करने के आरोप में बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद को जारी कारोबारी वीजा रद्द कर दिया था। उन्हें तत्काल भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया था।