BCCI central contract 2024:इस वक्त भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहां भारत लगातार तीन मैच जीत के तीन एक से बढ़त बना चुका है। सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इसी बीच टीम इंडिया के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए BCCI ने खिलाड़ियों के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। जिसमें बड़े फैसले लिए गए हैं। कॉन्ट्रैक्ट में सबसे हैरान करने वाली चीज रही कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर का रास्ता दिखाया गया ।है वही दूसरी ओर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पहली बार कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हुए बाहर 

बता दें दे पिछले बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया गया था लेकिन इस बार ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के रणजी ट्रॉफी ना खेलने की वजह से बीसीसीआई ने दोनों को बाहर का रास्ता दिखाया है। पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अय्यर ग्रेड बी में तो ईशान ग्रेड सी में थे।

ग्रेड ए प्लस 

ग्रेड ए प्लस में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को रखा गया है।

ग्रेड ए

ग्रेड ए में आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभनम गिल मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को रखा गया है।

ग्रेड बी

वही ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, यशस्वी जयसवाल ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल हैं।

ग्रेड सी 

दूसरी ओर ग्रेड सी में रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार केएस भारत और अवेश खान को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand News:उत्तराखंड में हादसा, 800 फीट गहरी खाई में गिरी कार, हिमाचल प्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत