बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनैतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले दिनों भाजपा ने साफ कर दिया था कि राज्य में चुनाव नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़े जाएंगे। हालांकि इसका ऐलान नहीं किया गया था। वहीं जनता यूनाइटेड भी नीतीश कुमार के चेहरे के साथ ही चुनाव में उतरने की तैयारी में है।
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की सहयोगी लोकतांत्रिक जनना पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा दावा किया है। जो नीतिश कुमार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पासवान ने कहा कि एलजेपी भाजपा के साथ रहेगी भले ही नीतीश कुमार एनडीए में रहने या ना रहें। चिराग का ये बयान तब आया है जब भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री की 7 जून को बिहार में वर्जुअल रैली है।
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनैतिक दल इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। पिछले दिनों भाजपा ने साफ कर दिया था कि राज्य में चुनाव नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़े जाएंगे। हालांकि इसका ऐलान नहीं किया गया था। वहीं जनता यूनाइटेड भी नीतीश कुमार के चेहरे के साथ ही चुनाव में उतरने की तैयारी में है। हालांकि चिराग पासवान और उनकी पार्टी बिहार में प्रवासी श्रमिकों के संकट से निपटने को लेकर नीतीश कुमार से नाराज है और वह नीतीश कुमार के खिलाफ बयान भी दे चुकी है। एलजेपी और जदयू दोनों ही एनडीए के घटक दल हैं और बिहार में अपने ताकत बढ़ाने की जुगत में हैं। हालांकि बिहार में जदयू बड़ा दल है और उसके बाद राज्य में विधायकों की संख्या भाजपा के पास है।
वहीं चिराग पासवान का ये बयाव का काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि पिछले दिनों कयास लग रहे थे कि नीतीश कुमार एनडीए से अलग होकर राज्य में अकेले चुनाव या फिर किसी अन्य दल के साथ चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि बाद में पार्टी ने साफ कर दिया था कि वह एनडीए का हिस्सा है और राज्य में चुनाव एनडीए के बैनर तल लड़े जाएंगे और नीतीश कुमार पार्टी का सीएम चेहरा होंगे। पार्टी में जो धड़ा एनडीए से बाहर निकलने के लिए नीतीश कुमार पर दबाव बना रहा था उसने नीतीश कुमार ने पार्टी से बाहर कर दिया है। पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और महासचिव पवन वर्मा भाजपा का साथ छोड़ने की वकालत कर रहे थे और नीतीश कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वहीं मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में चिराग पासवान ने कहा की बिहार में सीएम का चेहरा कौन होगा और गठबंधन का नेता कौन होगा' ये भाजपा तय करेगी और एलजेपी इसके लिए भाजपा के साथ है। वहीं चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में एनडीए भारी बहुमत से राजग सत्ता में लौ टेगी और राजद नीत विपक्षी गठबंधन चुनौती देने की स्थिति में नहीं है. यह रेखांकित करते हुए कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन ने राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी' चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को 242 में से 225 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राज्य में भाजपा' जद (यू) और एलजेपी राजग का हिस्सा हैं और चुनाव में उसे राजद गठबंधन' कांग्रेस और कुछ छोटे दलों से चुनौती मिलेगी.
Last Updated Jun 6, 2020, 1:03 PM IST