लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही विपक्ष के नेताओं ने विपरीत परिणाम पर हिंसा की धमकियां देना शुरू कर दी है। आरएलएसपी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एक दिन पहले ईवीएम को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा था कि रिजल्ट लूटने के प्रयास बंद नहीं हुए तो सड़कों पर खून बहेगा। उनके इस बयान के बाद हिंसा को उकसाने वाले बयानों की बाढ़ सी आ गई है। अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी 'दिल्ली में दंगे और गृहयुद्ध छिड़ने' की बात कही है।  यही नहीं बक्सर से चुनाव लड़ रहे एक नेता ने तो अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हथियार लहराते हुए हिंसा की धमकी दे दी है।

आप के नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक ट्वीट कर कहा, 'चुनाव आयोग का फैसला मुसीबत लाने वाला होगा। यह सामूहिक दंगे की वजह बन सकता है। इससे गृहयुद्ध छिड़ सकता है।'

इस ट्वीट का जवाब देते हुए आप ने पूर्व नेता और विधायक कपिल मिश्रा ने कहा, 'Mass Riots? Civil war? दिल्ली में दंगे करवाने की धमकी। अरे पेचकस बाबू @Saurabh_MLAgk, दिल्ली में दंगे की कोशिश की तो जनता इतना मारेगी कि 'घुंघरू टूट जाएंगे।' कान खोलकर सुन, दंगे की कोशिश भी की तो आप का अंजाम बहुत बुरा होगा। सोच भी नहीं सकते वो हाल करेगी जनता। हम तैयार हैं।'

ऐसी धमकियां दिल्ली में ही नहीं दी जा रही। रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जहां विपरीत परिणाम आने पर खूनी संघर्ष की बात कह रहे हैं। वहीं भभुआ के पूर्व विधायक और फिलहाल बक्सर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रामचंद्र यादव ने तो अपनी प्रेसवार्ता में हथियार लहराते हुए गोली चलाने की धमकी दे दी। 

यह भी पढ़ें - अमित शाह बोले, ईवीएम का विरोध जनादेश का अपमान, विरोधियों से पूछे छह सवाल

रामचंद्र सिंह यादव ने हथियार दिखाते हुए कहा, 'हम लोकतंत्र को बचाने के लिए गोली चलाने को तैयार हैं। हमें बस महागठबंधन के नेता आदेश दें।' उन्होंने कथित तौर पर कहा, 'बगैर लड़े हुए अधिकार नहीं मिलने वाला है। रामचंद्र यादव की तरह करोड़ों रामचंद्र लोकतंत्र की रक्षा के लिए, प्रजातंत्र की रक्षा के लिए और इस संविधान की रक्षा के लिए हमलोग लड़ने के लिए, मरने के लिए और जेल जाने के लिए तैयार हैं।'

इस बीच, प्रेस कांफ्रेंस में धमकी देने वाले निर्दलीय उम्मीदवार रामचंद्र यादव के कैमूर स्थित घर पर सुरक्षा बलों ने छापा मारा है। 

इससे पहले, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में लोगों से हिंसक अपील कर डाली थी। उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा था कि 'पहले बूथ लूट और अब रिजल्ट लूट' की तैयारी चल रही है। अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें। सड़कों पर खून बहेगा।