कर्नाटक के हाईटेक सिटी बेंगलुरू में दो दोस्तों की आपसी मस्ती घातक साबित हो गई। जिसमें एक दोस्त की मौत हो गई। मौत् का जो कारण सामने आया, उसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने बताया कि मस्ती में उसने अपने दोस्त के गुप्तांग (मलाशय) में ब्लो-ड्रायर डाल दिया था, जो उसकी मौत का कारण बन गया।
बेंगलुरू। कर्नाटक के हाईटेक सिटी बेंगलुरू में दो दोस्तों की आपसी मस्ती घातक साबित हो गई। जिसमें एक दोस्त की मौत हो गई। मौत् का जो कारण सामने आया, उसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने बताया कि मस्ती में उसने अपने दोस्त के गुप्तांग (मलाशय) में ब्लो-ड्रायर डाल दिया था, जो उसकी मौत का कारण बन गया।
डिलीवरी एजेंट का काम करता था मृत युवक
बेंगलुरू के विजयपुरा निवासी योगेश बेंगलुरू में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता था और अपनी दादी के साथ थानिसंड्रा में रहता था। 24 वर्षीय योगेश की दोस्ती संपिगेहल्ली इलाके में स्थित बाइक सर्विस सेंटर पर काम करने वाले 25 वर्षीय मुरली से थी। वह 25 मार्च को मुरली से मिलने के लिए उसके सर्विस सेंटर पर गया था।
दोस्त ने हंसी मजाक के दौरान कर दी ऐसी हरकत की फट गई आंत
पुलिस ने 28 मार्च को बताया कि सर्विस सेंटर पर दोनों आपस में मस्ती कर रहे थे। मस्ती के दौरान मुरली ने ब्लो-ड्रायर उठाया और योगेश के चेहरे एवं पीठ पर उसका नोजल लगाया, जिससे योगेश का पेट फूल गया। उसके बाद उसने वही नोजल योगेश के मलाशय में डाल दिया। जिससे उसका पेट फैल गया और उसकी बड़ी आंत फट गई। जिससे योगेश गिर गया।
पुलिस ने आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार
योगेश की हालत बिगड़ने पर मुरली उसे लेकर अस्पताल गया। जहां डाक्टरों ने पाया कि ब्लो-ड्रायर के प्रेशर के कारण योगेश की आंतों को काफी क्षति हुई थी। योगेश को तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर सर्जरी की गई। फिर भी उसकी जान नहीं बच पाई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। संपिगेहल्ली पुलिस स्टेशन में योगेश की मौत के बाद पुलिस ने मुरली के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना हे कि अभी योगेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।
ये भी पढ़ें.....
Mafia Mukhtar: जब DSP शैलेंद्र सिंह पर पड़ा भारी...मुख्तार अंसारी...गंवानी पड़ी नौकरी...17 साल तक रहे जूझते
Last Updated Mar 29, 2024, 10:57 AM IST