बेंगलुरू एयरो शो से पहले हादसा, हवा में टकराए दो विमान, पायलट सुरक्षित

बेंगलूरु में होने वाले एयरो शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया।  यहां येलाहांका एयरबेस पर शो से पहले रिहर्सल कर रहे दो सूर्यकिरण विमान आपस में टकरा गए। दोनो पायलट समय पर सुरक्षित बाहर निकल गए। यह घटना रिहाइशी इलाके से कुछ दूर हुई। हादसे के बाद आसमान में धुआं छा गया। एक के बाद एक हादसों से वायुसेना के विमानों के रखरखाव को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में बेंगलूरू में दो मिराज 2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलटों की जान चली गई थी। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

बेंगलूरु में होने वाले एयरो शो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया। यहां येलाहांका एयरबेस पर शो से पहले रिहर्सल कर रहे दो सूर्यकिरण विमान आपस में टकरा गए। दोनो पायलट समय पर सुरक्षित बाहर निकल गए। यह घटना रिहाइशी इलाके से कुछ दूर हुई। हादसे के बाद आसमान में धुआं छा गया। एक के बाद एक हादसों से वायुसेना के विमानों के रखरखाव को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में बेंगलूरू में दो मिराज 2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो पायलटों की जान चली गई थी। 

Related Video