विदेश से लौटी बिटिया, देश की सेवा करेगी


सोनीपत के गांव मुकीमपुर की बेटी मीना आंतिल अमेरिका में पढ़ाई करके कैप्टन बन गई और कनाड़ा में नौकरी करके प्लेन उड़ाने लगी. लेकिन माता-पिता का सपना था कि बेटी अपने ही देश में आकर नौकरी करे तो उनका सपना पूरा करने को बेटी ने कनाड़ा से नौकरी छोड़ दी और वह अब अपने ही देश की सेवा करेगी. 

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp

सोनीपत के गांव मुकीमपुर की बेटी मीना आंतिल अमेरिका में पढ़ाई करके कैप्टन बन गई और कनाड़ा में नौकरी करके प्लेन उड़ाने लगी. लेकिन माता-पिता का सपना था कि बेटी अपने ही देश में आकर नौकरी करे तो उनका सपना पूरा करने को बेटी ने कनाड़ा से नौकरी छोड़ दी और वह अब अपने ही देश की सेवा करेगी. मीना को देश में ही एक प्राइवेट एयरलाइंस में कैप्टन के पद पर ज्वाइन कर लिया है. मीना आंतिल के रविवार को गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया.

मीना ने कहा कि पिता महावीर आंतिल व माता सुनीता आंतिल के सहयोग से उसने यह मुकाम हासिल किया है. परिजनों ने उसे पढ़ने के लिए अमेरिका भेजा था. जहां पढ़ाई पूरी करके वह कैप्टन बन गई और वह पिछले दस साल से कनाडा में रहकर नौकरी कर रही थी. मीना के घर वापसी से परिजन खुश हैं और वह अब अपने गांव के लोगों के आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगी.

Read More

Related Video