लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान की अहम प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब समय नतीजों का है। जहां नतीजे 23 मई को आ रहे हैं वहीं रविवार शाम से ही एक्जिट पोल के जरिए देश में नई सरकार पर कयास लगना शुरू हो गया है। देश में नई सरकार किस पार्टी की बन रही है इस पर देश के सट्टा बाजार की सरगर्मी भी तेज हो गई है. 

पांचवे चरण की वोटिंग तक देश में सटोरिये मोदी सरकार की संभावना को 350 सीट से कम कर 250 सीट के आसपास ले गए वहीं अब सातवें चरण की वोटिंग खत्म होते-होते सट्टा बाजार एक बार फिर 305 सीटों पर जीत के साथ मोदी सरकार की संभावनाओं पर वापस खेल रहा है।

देश का सबसे विख्यात राजस्थान का फलौदी सट्टा बाजार रविवार को अनुमान जारी कर रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी अकेले दम पर  270 से 290 सीट पर जीत हासिल करने जा रही है। इस अनुमान के मुताबिक 2014 की तर्ज पर एक बार फिर बीजेपी अकेले दम पर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने की दिशा में बढ़ रही है।

सट्टा बाजार की अहम रिपोर्ट का मानना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 305 सीट पर जीत की दिशा में आगे बढ़ रही है। राजनीति के जानकारों की तरह फलौदी सट्टा बाजार भी मान रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 20-30 सीटों का नुकसान होगा हालांकि इस नुकसान की भरपाई बीजेपी दो नए राज्य ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अच्छे प्रदर्शन से कर लेगा।

इस अनुमान के साथ सट्टा बाजार पर सटोरिए बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर दांव लगा रहे हैं। सट्टा बाजार का मानना है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को पिछले चुनाव की 71 सीटों के मुकाबले इस बार 50-60 सीटें मिलेंगी। लेकिन इसकी भरपाई बीजेपी पश्चिम बंगाल में 18-20 सीटों पर जीत हासिल करके कर लेगी। वहीं सट्टा बाजार का मानना है कि ओडिशा में भी बीजेपी इन चुनावों में कम से कम 9 सीट पर जीत हासिल कर सकती है। वहीं पिछले चुनावों में बीजेपी को ओडिशा में महज 1 सीट मिली थी। लिहाजा, इन दोनों राज्यों से मिलाकर बीजेपी 27-29 सीट पर अतिरिक्त जीत हासिल कर रही है।

वहीं सट्टा बाजार पर दिन के भाव के मुताबिक इस बार बीजेपी के पक्ष में उछाल देने में महाराष्ट्र और कर्नाटक की अहम भूमिका रहेगी। महाराष्ट्र में पिछले चुनावों में मिली 23 सीटों पर जीत से आगे बढ़ते हुए इस बार पार्टी को 37-38 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। वहीं कर्नाटक में भी 2014 के चुनाव में मिली 17 सीट पर जीत के बाद अब 2019 में 23 सीट पर जीत मिलने का अनुमान है।

गौरतलब है कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद सटोरियों ने जहां शुरुआत में बीजेपी को 300 सीटों पर जीत देखते हुए भाव लगाया वहीं अब आखिरी चरण की वोटिंग के बाद भी सट्टा बाजार सत्तारूढ़ दल के लिए 300 के आंकड़े पर कुछ बदलाव के साथ कायम है।

वहीं, सट्टा बाजार का मानना है कि इस जीत से इतर बीजेपी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में नुकसान उठाना पड़ेगा। हालांकि आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में आंकड़े बीजेपी के पक्ष में सुधार के साथ रहने की संभावना है।