सियासत में उतरे भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे फिलहाल चमकते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन तो दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव के परिणाम के रूझान में बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि आजमगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ अभी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव  से पीछे चल हैं। 

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बीजेपी की प्रत्याशी के तौर पर दो भोजपुरी फिल्म स्टार चुनावी मैदान में हैं। अभी तक गोरखपुर सीट से रविकिशन करीब 65 हजार वोट से आगे चल रहे हैं जबकि दिल्ली की सीट पर मनोज तिवारी भी कांग्रेस की प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। मनोज तिवारी दिल्ली से मौजूदा सांसद हैं।

जबकि आजमगढ़ से दिनेश यादव निरहुआ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से 13 हजार पीछे चल रहे हैं। फिलहाल पूर्वांचल में भी इस बार वोटिंग पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा देखने को मिली थी। यही नहीं लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्वांचल में भोजपुरी गीतों का जमकर बोलबाला रहा। फिलहाल भोजपुरी फिल्म उद्योग के सुपर स्टार माने जाने वाले इन अभिनेताओं का राजनीति में सफल प्रयोग केवल बीजेपी ने ही किया।

हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में रविकिशन ने जौनपुर सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार तीनों सुपर स्टार बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं। हालांकि इन तीन सुपर स्टारों के साथ ही भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह भी बीजेपी के स्टार कैंपेनर रहे।