भूपेन खखर ने साल 1986 में पहली बार अपनी यह पेंटिंग दुनिया के सामने रखी तो वह अपने काम के जरिये अपने यौन झुकाव के बारे में खुले दिल से बताने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए।
लंदन। प्रख्यात भारतीय चित्रकार भूपेन खखर की एक पेंटिंग ने नीलामी का नया रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी मशहूर पेंटिंग ‘टू मेन इन बनारस’ को लंदन के सोदबी में हुई नीलामी में 25.4 लाख पाउंड मिले हैं। साल 1986 में खखर ने मुंबई में पहली बार ‘टू मेन इन बनारस’ को पेश किया था।
जब उन्होंने पहली बार अपनी यह पेंटिंग दुनिया के सामने रखी तो वह अपने काम के जरिये अपने यौन झुकाव के बारे में खुले दिल से बताने वाले पहले भारतीय कलाकार बन गए। सोमवार को खखर की पेंटिंग जब नीलाम हुई तो उसे साढ़े चार से छह लाख पाउंड की रकम मिलने की उम्मीद थी, लेकिन पेंटिंग को इससे कहीं ज्यादा 25.4 लाख पाउंड यानी 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम में खरीदा गया।
जानेमाने नीलामी घर सोदबी ने एक बयान में कहा, ‘कलाकार के बेहतरीन कामों में गिनी जाने वाली यह पेंटिंग बाद में टेट मॉडर्न की प्रदर्शनी में 2016 में नजर आई, खखर के कामों की इस प्रदर्शनी का नाम था - यू कांट प्लीज ऑल।’ कुल मिलाकर नीलामी घर में आधुनिक एवं समकालीन दक्षिण एशियाई कला की बिक्री से सहजता से 74,59,000 पाउंड अर्जित किए गए जबकि बिक्री से पहले 41-58 लाख पाउंड मिलने का अनुमान लगाया गया था।
इस सीजन में सबसे पहले ‘कूज डी कूअर: दि गाय एंड हेलेन बार्बियर फैमिली कलेक्शन’ की नीलामी हुई। एमएफ हुसैन की ‘मराठी वुमन’ (1950) को 435,000 पाउंड, राम कुमार की 1953 की पेंटिंग ‘अनटाइटल्ड (मैन एंड वूमन होल्डिंग हैंड्स) को 519,000 पाउंड, रामेश्वर ब्रूटा की ‘एप सीरीज’ की पेंटिंग को नीलामी में 423,000 पाउंड मिले। (इनपुट पीटीआई)
Last Updated Jun 11, 2019, 6:51 PM IST