भारतीय खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ अब भारत में आतंक फैसला के लिए नई योजना पर काम कर रहा है और इसी के तहत वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश की मदद से रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी ट्रेनिंग दे रहा है।
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़ी साजिश कर रहा है। अब पाकिस्तान रोहिंग्या मुसलमानों के जरिए भारत में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। लिहाजा वह रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी प्रशिक्षण दे रहा है। पाकिस्तान खुफिया एजेंसी बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी को धन मुहैया करा रही है।
भारतीय खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ अब भारत में आतंक फैसला के लिए नई योजना पर काम कर रहा है और इसी के तहत वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल मुजाहिदीन बांग्लादेश की मदद से रोहिंग्या मुसलमानों को आतंकी ट्रेनिंग दे रहा है। इसके लिए भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बांग्लादेश सीमा पर तैनात अर्धसैनिक बलों और सेना को अलर्ट किया है।
हालांकि पाकिस्तान पहले भी बांग्लादेशी आतंकियो को ट्रैनिंग दे चुका है। वहीं अब हर बार भारत से मात मिलने के बाद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने ये नया गठजोड़ किया है। जेएमबी बांग्लादेश का कट्टरपंथी संगठन है और इस पर वहां की सरकार ने भी प्रतिबंध लगाया हुआ है।
खुफिया एजेंसियों को जो जानकारी मिली है। उसके मुताबिक पाकिस्तान बांग्लादेश की सीमा से के जरिए भारत के खिलाफ बड़ी साजिश को अंजाम देने में जुटा है और वह बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी को पैसा मुहैया करा रहा है। जेएमबी की मदद से 40 रोहिंग्या मुसलमानों को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में आतंकी ट्रैनिंग दी जा रही है। आईएसआई जेएमबी को ये धन सऊदी अरब और मलेशिया के जरिये मुहैया करा रही है।
असल में पाकिस्तान काफी अरसे से कश्मीर सीमा पर अपने नापाक इरादों को अंजाम नहीं दे पा रहा है। जिसके कारण उसने अब अपनी योजनाओं को बदला है। लिहाजा वह रोहिंग्या मुस्लिमों के जरिए भारत में आतंकी हमलों को अंजाम देने की तैयारी में है। जेएमबी झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के बीच अपनी गतिविधियां बढ़ा रहा है और इसके कई संदिग्धों की पहचान की गई है।
Last Updated Jan 10, 2020, 8:31 AM IST