कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकृष्ण पाटील ने शरद पवार से अहमदनगर सीट अपने बेटे सुजय को देने का अनुरोध किया था, लेकिन शरद पवार ने इससे इनकार कर दिया। एनसीपी ने सुजय को अहमदनगर से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था।
लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे पाटील के बेटे सुजय विखे पाटील मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।
#Maharashtra: Sujay Vikhe Patil joins BJP in presence of Chief Minister Devendra Fadnavis. He is son of Radhakrishna Vikhe Patil, senior Congress leader and Leader of Opposition in Maharashtra Assembly. pic.twitter.com/6Cr4eez99R
— ANI (@ANI) March 12, 2019
भाजपा नेता गिरीश महाजन ने हाल ही में सुजय से मुलाकात कर उनसे भाजपा में शामिल होने के बाद की थी। दरअसल, सुजय अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। इस बारे में सुजय ने कहा था, 'मैं पिछले दो साल से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। चाहे यह सीट कांग्रेस को मिले या न मिले लेकिन मैं यहीं से चुनाव लडूंगा।' लेकिन शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी के अहमदनगर सीट कांग्रेस को देने से इनकार करने के बाद सुजय का भाजपा में आने का रास्ता खुल गया।
राधाकृष्ण पाटील ने शरद पवार से अहमदनगर सीट अपने बेटे सुजय को देने का अनुरोध किया था, लेकिन शरद पवार ने इससे इनकार कर दिया। एनसीपी ने सुजय को अहमदनगर से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था।
Last Updated Mar 12, 2019, 2:01 PM IST