नई दिल्ली। दुनिया के सभी देशों के खिलाफ साजिश कर रहे चीन को अमेरिका आने वाले दिनों में बड़ा झटका दे सकता है। अमेरिका में चुनाव होने हैं और जनता को लुभाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप चीन  के साथ सभी कारोबारी संबंधों को खत्म कर सकते हैं। क्योंकि अमेरिका का मानना है कि चीन अमेरिका के खिलाफ साजिश कर रहा है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को रसातल पर लाने में चीन की बड़ी भूमिका रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक  साक्षात्कार में कहा कि चीन का अमेरिका के साथ कारोबारी व्यवहार सही है और अमेरिका चीन से अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह अलग करने की कोशिश करेंगे। वहीं ट्रंप पहले ही चीन को बड़ा झटका दे चुके हैं और उन्होंने टिकटॉक पर पहले ही प्रतिबंध लगाया दिया है। इसके लिए अमेरिका प्रशासन ने टिकटॉक से अमेरिका में अपने कारोबार को बंद करने को कहा है।  वहीं अमेरिका और चीन में जारी तनाव के बीच ट्रंप ने चीन से व्यापारिक संबंधों को खत्म करने की वकालत की है और माना जा रहा है कि ट्रंप भविष्य में इसका ऐलान कर सकते हैं। एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा देश की अर्थव्यवस्था को चीन से अलग करने की जरूरत है और इसकी संभावनाओं पर चर्चा  की जा रही है।

लिहाजा आने वाले दिनों में अमेरिकी सरकार इसके लिए फैसला कर सकती है।  गौरतलब है कि अमेरिकी वस्तुओं का मुख्य खरीददार चीन भी है। वहीं ट्रंप ने कहा कि उन्होंने चीन से कारोबार को बंद करने के लिए कई कदम उठाए हैं। कोरोना जैसी महामारी में चीन की भूमिका संदिग्ध है और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को कोरोना से काफी नुकसान हुआ है।  वहीं ट्रंप सार्वजनिक तौर पर कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहा चुके हैं और चीन को धमकी तक दे चुके हैं।  हालांकि चीन भी  अमेरिका को लगातार धमकी दे रहा है और कह रहा है कि वह अपने हितों की रक्षा करना जानता है।

वहीं चीन और अमेरिका के बीच दक्षिण चीन सागर में तनाव बढ़ता जा रहा है और चीन इस क्षेत्र में अपना एकाधिकार जमाना चाहता है। जबकि अमेरिका इसके खिलाफ है। वहीं ट्रंप ने चीनी कंपनी टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और कंपनी ट्रंप के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। लेकिन अमेरिका प्रशासन ने कंपनी को एक महीने के भीतर अमेरिका से कारोबार को खत्म करने को कहा है। अमेरिका में टिकटॉक के करीब 8 करोड़ यूजर हैं और भारत के प्रतिबंध लगाए जाने  के बाद अमेरिका ने ये कदम उठाया था।