भारत सरकार ने कहा कि इमरान खान को याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान किस तरह अंतरराष्ट्रीय कर्जों के बोझ के तले दबा हुआ है और वहां कि आर्थिक स्थिति किस तरह से खराब है और इमरान खान को भारत की चिंता छोड़कर अपने देश के समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।
नई दिल्ली। भारत को आर्थिक मदद देने के ऑफर के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जोकर बन गए हैं। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद इमरान खान के ऑफर को मीडिया साल का अब तक का सबसे बड़ा मजाक बता रहा है। वहीं पाकिस्तान को भारत सरकार ने आईना दिखाते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान अपने देश की आर्थिक स्थिति को सुधारे बाद में किसी की मदद करे।
भारत सरकार ने कहा कि इमरान खान को याद रखना चाहिए कि पाकिस्तान किस तरह अंतरराष्ट्रीय कर्जों के बोझ के तले दबा हुआ है और वहां कि आर्थिक स्थिति किस तरह से खराब है और इमरान खान को भारत की चिंता छोड़कर अपने देश के समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। फिलहाल पाकिस्तान में इमरान खान के ऑफर के बाद उनका सोशल मीडिया में पाकिस्तानियों द्वारा मजाक बनाया जा रहा है। पाकिस्तान का एक बड़ा इस बात से हैरान है कि पाकिस्तान दिन प्रतिदिन नीचे की तरफ जा रहा है और इमरान खान राजनीति करते हुए भारत को ऑफर दे रहे हैं।
जबकि भारत की स्थिति पाकिस्तान की तुलना में काफी अच्छी है। यही नहीं इमरान खान ने भारत को ऑफर देते हुए पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति का ख्याल नहीं रखा। वहीं पाकिस्तानियों का कहना है कि अगर इमरान खान सरकार पर इतना पैसा है तो वह पाकिस्तान के विकास में लगाए। वहीं भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान की जीडीपी का 90 फीसदी उनसे कर्ज लिया है और वह तमाम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से कर्ज की गुहार लगा रहा है।
कर्ज में डूबा है पाकिस्तान
हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने आसानी से कह दिया है कि वह भारतीय को कैश देकर मदद कर सकते हैं। लेकिन हकीकत में पाकिस्तान में पूरी तरह से कर्ज में डूबा है और उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। वहीं कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने पाकिस्तान को कड़ी शर्तों के साथ कर्ज दिया है। जबकि एफएटीएफ की तलवार पाकिस्तान पर अभी भी लटकी हुई है और उसने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला हुआ है।
Last Updated Jun 12, 2020, 8:51 AM IST