बेतिया जिले में रविवार को रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुए हाइवा ट्रक 7 लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें सास बहू समेत 3 लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में रविवार को रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुए हाइवा ट्रक 7 लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। जिसमें सास बहू समेत 3 लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दुघटना से नाराज लोगों ने करीब दो घंटे तक चक्काजाम कर दिया था। पुलिस के समझाने के बाद लोग माने। उसके बाद पुलिस मृतकों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज पाई।
दरवाजे पर बैठे थे परिवार के पांच सदस्य
बेतिया जिले के चनपटिया थानांतर्गत कैथवलिया लौरिया मेन रोड पर स्थित उत्तरवाहिनी पुल के पास सेनवरिया गांव के सामने रविवार को दुर्घटना हुई। जिसमें बताया गया कि एक हाईवा ट्रक लौरिया के तरफ से एक हाइवा बेतिया जा रहा था। सेनवरिया गांव में मेन रोड पर स्थित अपने घर के दरवाजे पर सोमारी देवी का परिवार बैठा हुआ था।
बहू की मौके पर मौत, सास व बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
तेज रफ्तार की वजह से चालक का हाइवा ट्रक से नियंत्रण छूट गया। जिससे अनियंत्रित हाइवा ट्रक दरवाजे पर बैठी सोमारी देवी और सुगंधी देवी सहित पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें बहू सुगंधी देवी 35 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सास सोमारी देवी 56 पत्नी लालबाबू मुखिया और बच्ची सोनम 11 की इलाज के दौरान मौत हो गई।
बाइक सवार दो युवक भी चपेट में आकर हुए घायल
वहीं हादसेे के दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक भी बाद हाइवा से जा टकराई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक चनपटिया गांव निवासी मुरारी कुमार शर्मा 20, कुंदन कुमार 22 घायल हो गए। इनके अलावा सेनुआरिया गांव निवासी रूसंती देवी 36 और सुधा कुमारी 11 घायल है। दुर्घटना के बाद हाइवा ट्रक चालक मौके से गाड़ी छोड़कर भाग रहा था। जिसे ग्रामीणो ने पकड़ लिया।
नाराज लोगों ने दो घंटे तक किया चक्काजाम
इस दुर्घटना के बद मौके पर काफी भीड़ लग गई। सूचना के बाद सिरिसिया और चनपटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। नाराज लोगों ने शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा सकता। घायलों को जीएमसी हास्पिटल बेतिया में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें....
Delhi Accident News: खुशियों के आंगन से लौट रहे युवकों की मातम में बदली यात्रा, जाने वजह
Last Updated Mar 3, 2024, 6:12 PM IST