गया। बिहार के गया में आए थे हरिभजन को ओटन लगे कपास, की कहावत चरितार्थ हो गई। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे 3 बच्चों के बाप को ग्रामीणों ने पहले जमकर पीटा, फिर उसकी शादी करा दी। पुलिस की मौजूदगी में कपल का मंदिर में विवाह करा दिया गया। दूसरी शादी करने के बाद युवक ने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों को खुश रखेगा। दोनों में कोई मतभेद नहीं करेगा। इस घटना को लेकर दो दिन तक हाईवोल्टेज ड्रामा चला। 

रात में 25 KM दूर प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी
अतरी थाना क्षेत्र के मनिहार गांव की रहने वाली सीमा का सीढ़ गांव निवासी धर्मेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। धर्मेंद्र कुमार पहले से शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं। गुरूवार रात धर्मेंद्र मोटरसाइकिल से 25 किमी. दूर मनिहार गांव में रहने वाली  सीमा से मिलने गया था। वहां उसे लड़की के घरवालों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। लड़की के घरवालों ने धर्मेंद्र की जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। धर्मेंद्र के घरवालों को सूचना दी गई। उसकी पत्नी सुंमती देवी पंचायत भी पहुंच गई। 

पत्नी के विरोध के बावजूद शिवमंदिर में कराई गई शादी 
रात भर पंचायत चली सुबह धर्मेंद्र और सीमा की शादी कराने का फैसला हुआ। हालांकि धर्मेंद्र की पत्नी इस शादी के खिलाफ थी। बावजूद इसके धर्मेंद्र और सीमा की शादी तेलासीन पहाड़ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को दोनों की परिजनों की मौजूदगी में शादी करा दी गई। शादी के बाद धर्मेंद्र ने कहा कि वह अपनी दोनों पत्नियों को खुश रखेगा। गांवा वालों का कहना है कि उन दोनों के बीच काफी दिनों से अफेयर चल रहा था। वह अक्सर लड़की से मिलने आता था। 

शादी के बाद पुलिस ने निजी मुचलके पर लड़के को छोड़ा
शादी के पहले दोनों पक्ष अतरी थाने में जुटे। वहां घंटों पंचायत चली। सीमा की जिद थी कि वह धर्मेंद्र से ही शादी करेगी। पत्नी सुमंती का कहना था कि धर्मेंद्र 3 बच्चों का पिता है, आखिर वह कैसे उसके साथ रहेगी। सीमा शादी न करने को मान गई, लेकिन उसके घरवालों ने कहा कि धर्मेंद्र शादी नहीं करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। अतरी थाने की पुलिस का कहना है कि प्रेम-प्रसंग का प्रकरण है। लड़के को निजी मुचलके पर छोड़ा गया है।