कैमूर। बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर है। यहां बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना रविवार देर शाम की है। घटना के बाद से एनएच - 2 हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास का है। मौके पर आला अधिकारियों की टीम और पुलिस पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।


बिहार के कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के सामने एनएच 2 पर रविवार देर शाम एक नियंत्रित स्कॉर्पियो कर ने पहले बाइक में टक्कर मारी और अनकंट्रोल्ड होकर डिवाइडर पार करके सामने से आ रहे कंटेनर में टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार आठ और एक बाइक सवार की मौत हुई है। कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

 

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो सासाराम की तरफ से वाराणसी उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी। स्कॉर्पियो जैसे ही देवकली गांव के समीप पहुंची। ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण छूट गया। जिससे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और बगल से जा रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई। जहां सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर लगते ही स्कॉर्पियो पलट गई। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार युवक की भी जान चली गई।

 

इस भीषण दुर्घटना के बाद एनएच 2 पर गाड़ियों का लंबा जाम लग गया। दुर्घटना की सूचना के बाद मोहनिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिले के आला अधिकारी भी पहुंच गए पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मोहनिया पुलिस मृतकों का पहचान करने में जुटी हुई है।

ये भी पढें...
मैनपुरी में आगरा -लखनऊ एक्सप्रेस -वे पर खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, कोलकाता के चार युवकों की मौत

बिहार के लखीसराय में सीमेंट लदे ट्रक की टक्कर से 9 युवकों की मौत, 5 घायल