एक बाइक पर तीन किशोर सवार और बाइक की अंधाधुंध रफ्तार। लखनऊ के पिकप भवन के पास गुरुवार दोपहर फ्लाईओवर के मोड़ पर एक बाइक रेलिंग से टकरा गई जिसके बाद एक बड़ी घटना ने रूप ले लिया। हालांकि इस घटना की चपेट में आते आते दो अन्य लोग भी बचे।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में जवानी और उत्साह ने एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि दो गंभीर रुप में घायल हैं और जिनका इलाज चल रहा। लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एक तेज रफ्तार बाइक के टकराने से एक युवक पुल से बीस फीट नीचे गिर गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भी गिरा लेकिन गंभीर तौर से घायल है जबकि तीसरा भी रेलिंग में फंस गया और उसे भी गंभीर चोट गई है।
एक बाइक पर तीन किशोर सवार और बाइक की अंधाधुंध रफ्तार। लखनऊ के पिकप भवन के पास गुरुवार दोपहर फ्लाईओवर के मोड़ पर एक बाइक रेलिंग से टकरा गई जिसके बाद एक बड़ी घटना ने रूप ले लिया। हालांकि इस घटना की चपेट में आते आते दो अन्य लोग भी बचे।
जानकारी से मुताबिक तीन युवक तेज स्पीड से एक बाइक से कहीं जा रहे थे। मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गई किशोर 20 फुट नीचे लोहिया पथ पर जा गिरा। जबकि पीछे बैठा किशोर फ्लाईओवर की रेलिंग में फंस गया। हादसे में बाइक चला रहे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विभूतिखंड में रेलवे लाइन के किनारे स्थित झोपड़-पट्टी में रहने वाला नीरज अपने दो साथी अंकित और सुधीर के साथ तिवारी टिंबर पर पहुंचा जहां से उन्होंने अपने सहयोगी की एक बाइक मांगी और उसे लेकर वह फर्रांटा भरने लगे। जानकारी के मुताबिक बाइक की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की थी।
फ्लाईओवर के मोड़ पर होने के कारण पर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई। पीछे बैठा अंकित रेलिंग में फंस गया, जबकि नीरज उछल कर पुल के नीचे बने ट्रैफिक के आईलैंड से टकराने के बाद लोहिया पथ पर जा गिरा और उसके सुधीर भी उससे करीब 15 मीटर दूर लोहिया पथ पर जा गिरा।
Last Updated Aug 30, 2019, 8:12 AM IST