भाजपा एक बार फिर घर-घर खाने और खिचड़ी भोज के जरिए वोटरों को साधने में जुट गयी है. दो साल पहले यूपी में हुए चुनाव के दौरान भाजपा ने इसका सफल प्रयोग किया था, जिसके बाद पार्टी राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रही. लिहाजा अब भाजपा ने इस कार्यक्रम को फिर से शुरू कर दिया है. आज दिल्ली में भाजपा 3 हजार किलोग्राम खिचड़ी बनाकर विश्व रिकार्ड बनाएगी.

भाजपा ने दलित वोटों को ध्यान में रखते हुए आज दिल्ली में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अमित शाह की इस 'भीम महासंगम' रैली का आयोजन भाजपा का दलित मोर्चा कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस रैली में पचास हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इस रैला में तीन हजार किलो खिचड़ी पकाई जाएगी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर खिचड़ी खाएंगे.

इस रैली के जरिए भाजपा दलित वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रही है. इस रैली का आयोजन रामलीला मैदान में किया जा रहा है. हालांकि भाजपा ने इस खिचड़ी भोज वाले कार्यक्रम को 'समरसता खिचड़ी' भोज का नाम दिया गया है. भाजपा का कहना है कि खिचड़ी बनाने के लिए दाल और चावल भी दलित परिवारों के घर से एकत्रित किए गए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहले भी विभिन्न कई घरों में भोजन कार्यक्रम कर चुके है. इसके जरिए भाजपा को कार्यकर्ताओं को जोड़ने में आसानी हुई.

इसके जरिए भाजपा कांग्रेस और अन्य राजनैतिक दलों पर निशाना भी साधती है कि किसी भी पार्टी के नेता अपने कार्यकर्ताओं के घर भोजन करने नहीं जाते हैं. भाजपा इस कार्यक्रम के जरिए खिचड़ी का विश्व रिकार्ड भी बनाना चाहती है. अभी तक खिचड़ी के लिए मौजूदा विश्व रिकॉर्ड 918.8 किलोग्राम का है. इस रिकार्ड को अभी तक वर्ल्ड फूड इंडिया फेस्टिवल के दौरान खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और मशहूर शेफ संजीव कपूर के नेतृत्व में रिकॉर्ड बनाया था.