भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में गांधीनगर से सांसद लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काट दिया गया है और अब उनके स्थान पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह चुनाव लड़ेगे। भाजपा की इस सूची में 180 प्रत्याशियों के नाम हैं। हालांकि बिहार की सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान पटना में ही किया जाएगा।


पार्टी के सांसद कल से ही दिल्ली में डेरा डाले हुए थे। ताकि उनका टिकट न काटा जाए। आज चुनाव समिति ने 180 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाए। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को फिर से अमेठी से टिकट दिया गया है। वहीं पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह गांधी नगर से चुनाव से लड़ेगे। जबकि अमित शाह पिछले साल ही राज्यसभा के लिए नियुक्त हुए हैं। वहीं समस्त कयासों को खत्म करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर वाराणसी से टिकट दिया गया है।

मुख्य उम्मीदवार:

उत्तर प्रदेश

वाराणसी- नरेंद्र मोदी
गांधीनगर- अमित शाह
लखनऊ- राजनाथ सिंह
नागपुर- नितिन गडकरी
अमेठी- स्मृति ईरानी
मुजफ्फरनगर- संजीव बाल्यान
गाजियाबाद- वीके सिंह
गौतमबुद्ध नगर- महेश शर्मा
मथुरा- हेमा मालिनी
आगरा- एसपी सिंह बघेल
उन्नाव- साक्षी महाराज
बागपत-सत्यपाल सिंह
अलीगढ़- सतीश गौतम
एटा- राजवीर सिंह
गाजीपुर- मनोज सिन्हा
हरदोई- जयप्रकाश रावत
मुरादाबाद- कुंवर सर्वेश सिंह
फतेहपुर सीकरी- राजकुमार चहल
बदायूं- संगमित्रा मौर्य

उत्तराखंड


छत्तीसगढ़ 

सरगुजा- रेणुका सिंह
रायगढ़- गोमती सहाय
जांजगीर चांपा- गुहाराम अजगले
कांकेर- मोहन मंडावी

जम्मू-कश्मीर

जम्मू- जुगल किशोर
ऊधमपुर- डॉ. जितेंद्र सिंह
अनंतनाग- सोफी यूसुफ
श्रीनगर- खालिद जहांगीर 

राजस्थान

बीकानेर- अर्जुन मेघवान
जयपुर ग्रामीण- राज्यवर्धन राठौड़
टोंक-सवाई माधोपुर- सुखबीर सिंह जौनपुरिया
अजमेर- भगीरथ चौधरी
भीलवाड़ा- सुभाष चंद्र
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
जालौर- देवी मानसिंह पटेल
उदयपुर- अर्जुन लाला मीणा
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिड़ला
झालावाड़- दुष्यंत सिंह

आज भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति पिछले कुछ दिन से टिकटों पर मंथन कर रही थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा सुषमा स्वराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह मौजूद रहे। देश में पहला मतदान 11 अप्रैल को होना है और नामांकन की आखिरी तारीख  25 मार्च है। 

यहां पर देखें पूरी सूची