इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने पश्चिम बंगाल सरकार की अर्जी पर सिंगल बेंच के आदेश के पर रोक लगाते हुए दोबारा सुनवाई का आदेश दिया था। जिसके बाद बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर हाइकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के फैसले पर रोक लगाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि बीजेपी लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत ये रथ यात्राएं आयोजित करना चाहती है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा इस रथ यात्रा के माध्यम से पश्चिम बंगाल के 42 संसदीय क्षेत्रों में पहुचने का प्रयास कर रही है। 

बीजेपी के मूल कार्यक्रम के तहत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बंगाल के कूचबेहार जिले से सात दिसंबर को इस रैली की शुरुआत करने वाले थे। इसके बाद रथयात्रा नौ दिसंबर को दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप और 14 दिसंबर को बीरभूम में तारापीठ मंदिर से शुरु होनी थी।