ट्विटर पर #MainBhiChaowkidar को मिली अपार सफलता से उत्साहित भाजपा इसे जन अभियान की शक्ल देने जा रही है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इसी तरह के एक अभियान को फेसबुक पर लांच किया है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने फेसबुक पर अपने प्रोफाइल में लगी तस्वीर को बदलकर इस अभियान की शुरुआत की। उन्होंने लोगों ने इस अभियान को लेकर भाजपा का समर्थन करने की अपील की है। 

शाह ने फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल में लगी तस्वीर को बदलते हुअ कहा, 'मैंने #MainBhiChowkidar अभियान को मजबूती देने के लिए अपनी तस्वीर बदली है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मुहिम के साथ जुड़ें।' इस तस्वीर में अमित शाह के आगे पीएम मोदी और मैं भी चौकीदार लिखा नजर आ रहा है। 

लोगों से संवाद को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए शाह ने अंग्रेजी की जगह हिंदी में अपने फेसबुक प्रोफाइल पर 'मैं भी चौकीदार' के साथ अपडेट किया है। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए 'चौकीदार चोर है' का जुमला इस्तेमाल करते रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी ने इस पर जोरदार पलटवार करते हुए 'चौकीदार' शब्द को जन अभियान का रूप दे दिया। उन्होंने चौकीदार शब्द की व्याख्या 'पहरेदार' के तौर पर करते हुए चौकीदार अभियान की शुरुआत की और अपने नाम के आगे ट्विटर पर चौकीदार लिखा। 

पीएम मोदी ने इस अभियान को और धार देते हुए होली से पहले देश भर के 25 लाख चौकीदारों से ऑडियो के जरिये संवाद किया। उन्होंने भाजपा के 'मैं भी चौकीदार' अभियान को आगे बढ़ाया और चौकीदारों की तुलना चोरों से करने के लिए कांग्रेस की तरफ से माफी मांगकर कांग्रेस के पूर्वाग्रह से ग्रसित अभियान की हवा निकाल दी।  

हालांकि ट्विटर पर भाजपा की ओर से चलाया गया अभियान काफी फैल चुका है। पीएम मोदी के अपने नाम के आगे चौकीदार लगाने के बाद भाजपा के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ दिया है। जानकारों का कहना है कि विपक्ष पर उन्हीं के हथियारों  से पलटवार करना नरेंद्र मोदी की पुरानी रणनीति रही है। इससे वह अपने राजनीतिक विरोधियों को शर्मिंदा करते रहे हैं। जब वह गोवा के मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने विपक्ष पर इसी तरह का तीखा पलटवार किया था।