पश्चिम बंगाल में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हुंकार भरने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की तबीयत खराब हो गयी है. आखिरकार उन्हें दिल्ली वापस लौटना पड़ा. लेकिन शाह ने कहा कि बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ रैली जारी रहेगी. शाह तीन पहले ही अस्पताल से घर वापस लौटे थे और उन्हें डाक्टरों ने आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन डाक्टरों की सलाह को दरकिनार कर शाह ने मालदा में भाजपा की बड़ी रैली को संबोधित किया था.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी खराब सेहत के कारण मंगलवार की शाम को दिल्ली लौटना पड़ा. हालांकि शाह नहीं लौटना चाहते थे. लेकिन वरिष्ठ नेताओं और डाक्टरों के समझाने के बाद वह दिल्ली आए. उन्हें आराम करने की सलाह दी गयी है. शाह को पिछले हफ्ते स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसके बाद वह शनिवार को घर लौटे थे. डाक्टरों ने उन्हें दो हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी थी. लेकिन बंगाल में तेजी से बढ़ रही भाजपा की आगामी लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए शाह ने वहां पर रैली को मंजूरी दी.

ऐसा माना जा रहा है कि शाह आज झारग्राम में निर्धारित रैली में उनके शामिल नहीं हो सकेंगे. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं में जोशभरने के लिए उन्हें संबोधित कर सकते हैं। शाह की तबीयत खराब होने से राज्य में होने वाली भाजपा की रैलियों पर असर पड़ेगा. क्योंकि शाह पिछले एक साल से राज्य सरकार पर आक्रामक हैं और उन्हें राज्य सरकार रैली करने से रोक रही है.  मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष के हेलिकॉप्टर को उतारने की इजाजत राज्य सरकार ने नहीं दी. ये लगातार दूसरी बार है जब अमित शाह के हेलिकॉप्टर को बंगाल में लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली है.

इससे पहले मालदा में भी ऐसा ही हुआ था. यह भी कहा जा रहा है कि शाह के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति न देने के खिलाफ आज भाजपा कार्यकर्ता झारग्राम में डीएम कार्यालय के सामने धरना देंगे. पूरी रात पार्टी नेता झारग्राम डीएम को मनाते नजर आए. लेकिन उन्होंने अनुमति नहीं दी. लिहाजा अब भाजपा ने रणनीति बनाई है कि महिला भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे कर प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि वहां पर जिलाधिकारी महिला है.भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा शाह नई दिल्ली लौट चुके हैं,

क्योंकि उनके डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे खराब सेहत के कारण किसी रैली में हिस्सा नहीं लें और यदि उनकी बुधवार को तबीयत ठीक रहती है तो वह झारग्राम में रैली को संबोधित करेंगे. कल शाह ने मालदा में रैली को संबोधित कर चुनाव अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद सभी बंगाली शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ममता दीदी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और राज्य में हिंदुओं का प्रताड़ित कर रही है.