बीजेपी कैंडिडेट्स लिस्ट की में उन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। जिन सीटों पर पार्टी को साल 2019 चुनाव में शिकस्त मिली थी। पीएम मोदी और अमित शाह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम भी कैंडिडेट लिस्ट में होंगे। पहले 100 उम्मीदवार घोषित होंगे।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी दल प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रहे हैं। बीजेपी भी 100 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी करने वाली है। उस लिस्ट में पीएम मोदी और अमित शाह समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं की सीट का ऐलान किया जाएगा। 29 फरवरी को होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है।
कमजोर सीटों पर कैंडिडेट्स के नामों का होगा ऐलान
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी कैंडिडेट्स लिस्ट की में उन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा। जिन सीटों पर पार्टी को साल 2019 चुनाव में शिकस्त मिली थी। पीएम मोदी और अमित शाह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं के नाम भी कैंडिडेट लिस्ट में होंगे। पहले 100 उम्मीदवार घोषित होंगे। बीजेपी के कैंडिडेट्स की लिस्ट का कार्यकर्ता भी इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली में संभावित प्रत्याशियों को लेकर हुआ मंथन
हालांकि पहले कहा जा रहा था कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में लिस्ट जारी हो सकती है। पर वह समय निकल गया। इधर, बीजेपी की शनिवार को दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ अहम बैठक चली। सूत्रों के अनुसार, उसमें सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन हुआ। वैसे बीजेपी ने इस चुनाव में सहयोगी दलों के साथ मिलकर 400 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।
यूपी सीएम सहित दिग्गज हुए शामिल
बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी नेताओं की बैठक में कमजोर सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्या, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल हुए। बीजेपी ने कमजोर सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा पहले करने की रणनीति बनाई है।
विपक्षी दल भी उतार रहे प्रत्याशी
वैसे, बीते दिनों समाजवादी पार्टी ने यूपी में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। आम आदमी पार्टी भी असम, गोवा और गुजरात में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। उधर, इंडिया गठबंधन की कई राज्यों में सीट शेयरिंग की बात भी तय हो चुकी है। गठबंधन के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करने की तैयारी में है।
Last Updated Feb 24, 2024, 6:43 PM IST