ट्विटर पर भाजपा की ओर से पांच साल में मोदी सरकार के दौरान देश में आए बदलावों पर तथ्यों को साझा किया गया है। इनमें बताया जा रहा है कि पांच साल पहले क्या हालात थे और अब क्या हैं।
सोशल मीडिया पर दस साल की चुनौती के वायरल होने के बाद भाजपा इस ट्रेंड को भुनाने लग गई है। शुक्रवार को पार्टी की ओर से पांच साल की चुनौती (#5YearChallenge) कैंपेन शुरू किया गया है।
ट्विटर पर पार्टी की ओर से पांच साल में मोदी सरकार के दौरान देश में आए बदलावों पर तथ्यों को साझा किया गया है। इनमें बताया जा रहा है कि पांच साल पहले क्या हालात थे और अब क्या हैं। मोदी सरकार की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच रखा जा रहा है।
कुंभ मेला
वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे
बोगीबील पुल
कोल्लम बाईपास
ग्रामीण स्वच्छता
घरेलू गैस वितरण
होम लोन की कम दरें
गरीबों के लिए आयुष्मान भारत
सेना का सुदृढ़ीकरण
ग्रामीण विद्युतीकरण
कृषि-खाद्य स्टार्टअप
सड़क संपर्क
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
कारोबारी सुगमता सूची
घर-घर तक बिजली
सभी का बैंक खाता
खुले में शौच से मुक्ति
प्रधानमंत्री आवास योजना