श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा के नेताओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। आतंकियों ने बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि आतंकियों ने वसीम के भाई और पिता की भी हत्या कर दी है। हालांकि इस हत्या कांड के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुर कर दिया है।  

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बांदीपोरा पुलिस स्टेशन के पास वसीम बारी के दुकान के बाहर फायरिंग की और इसमें बारी और उनके पिता और भाई बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

इस घटना के बाद राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि बांदीपोरा जिले में वसीम बारी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष थे। आतंकियों ने वसीम बारी, उसके पिता और भाई को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की और इस घटना में तीनों लोग घायल हो गए थे और इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई है। हालांकि बारी के परिवार की सुरक्षा में आठ सुरक्षाकर्मी तैनात थे, लेकिन जब ये घटना हुई कोई भी सुरक्षाकर्मी बारी के साथ नहीं था।

बौखला गए हैं आतंकी

राज्य में सुरक्षाबल आतंकियो ंको ढेर कर रहे हैं। जिसके बाद आतंकी और उनके आका बौखला गए हैं। लिहाजा वह राज्य के निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। सुरक्षा बलों पिछले महीने जून में बड़ी कामयाबी मिली और सुरक्षा बलों ने ढाई दर्ज से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था और पुलवामा और त्राल में आतंकियों का सफाया कर दिया था। वहीं पाकिस्तान में बैंठे आतंकियों के आका अब आम लोगों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों को आदेश दे रहे हैं।