जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के  मुताबिक तीन आतंकवादी नौगाम के  वेरिनाग इलाके में स्थित गुल मोहम्मद के घर पहुंचे और कार की चाभी मांगी। कार लेकर फरार होने से पहले आतंकवादियों ने मीर को उनके घर के सामने ही गोलियों से भून दिया।

गुल मोहम्मद मीर अनंतनाग इलाके में भाजपा के चर्चित नेता थे और पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के चलते उन्हें अटल की संज्ञा मिली थी। पुलिस अधिकारी ने सूचना दी कि भाजपा नेता को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश विफल रही। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। 

दक्षिण कश्मीर में हुई इस घटना के बाद वेरीनाग में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया है। हाल ही में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भी भाजपा नेता अनिल परिहार और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा किश्तवाड़ में 9 अप्रैल को अज्ञात आतंकियों ने आरएसएस एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

भाजपा की राज्य इकाई ने बयान जारी करते हुए गुल मोहम्मद मीर उर्फ अटल के परिवारों वालों के साथ सांत्वना व्यक्त की है और दोषी आतंकवादियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा ने कहा है कि घाटी में आतंकी संगठन शांति व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं और निर्दोष लोगों की हत्या कर रहे हैं।

गुल मोहम्मद की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए नैशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अबदुल्ला और पीडीपी की अध्यक्ष मेहबूबा मुफ्ती ने आतंकियों के इस कृत्य की आलोचना की है। अबदुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा है कि वह हिंसी की भर्तस्ना करते हैं। वहीं मेहबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट के जरिए भाजपा नेता की हत्या पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कड़े शब्दों में राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि गुल मोहम्मद मीर को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए याद किया जाएगा. मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मीर ने भाजपा को जम्मू-कश्मीर में मजबूत करने में बेहद अहम भूमिका अदा की और इसके लिए पार्टी उनकी ऋणी है।

हालांकि आतंकियों के इस हमले पर प्रधानमंत्री ने एक बार फिर साफ किया कि देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और हिंसा का रास्ता पकड़ने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।