इंदौर-3 से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा, 'राहुल गांधी को सब लोगों द्वारा पप्पू कहा जाता था, जो एक सीधा-सादा और प्यार भरा नाम था लेकिन हाल ही में वह देश विरोधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। इसलिए हमने उनका नाम बदल दिया है।'   

भोपाल। 2019 के चुनावी महासमर से पहले राजनीतिक दलों में निजी हमले करने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से लगातार निजी प्रहार किए जा रहे हैं। लेकिन इस बार विवादित बयान दिया है भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर विवादित टिप्पणी करते हुए उन्हें 'गधों का सरताज' कहा है। 

आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के अग्रसेन चौराहे से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली का नेतृत्व किया। रैली में 'राहुल गांधी चोर है' के नारे लगाए गए। इस दौरान कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूप से एक युवक को गधे के परिधान में लेकर आए थे। सभी ने उसका चौराहे पर स्वागत किया और जूते की माला पहनाई। 

Scroll to load tweet…

इस दौरान आकाश ने कहा, 'उन्हें (राहुल गांधी को) सब लोगों द्वारा पप्पू कहा जाता था, जो एक सीधा-सादा और प्यार भरा नाम था लेकिन हाल ही में वह देश विरोधियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं। इसलिए हमने उनका नाम पप्पू से बदलकर गधों का सरताज रख दिया है।'

आकाश ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा ओसामा बिन लादेन को सम्मान दिए जाने, सेना के पराक्रम पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने और पुलवामा हमले को महज एक हादसा बताने के विरोध में भाजयुमो क्षेत्र 3 के साथ कांग्रेस नेताओं को गधों के सरताज की उपाधि से नवाजा।'